हिन्दुस्तान जिंक के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत समाधान परियोजना के 53 किसानों को गहरी जुताई करने के उपलक्ष्य में 500 रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई ।
गांव कानपुर के दरियाफला गांव में उपस्थित 53 किसानों को कृषि वैज्ञानिक संवाद के अन्तर्गत विविध कृषि योजनााओं की जानकारी दी गई जिसमें मेड़बन्दी, टांका बनाना, तारबन्दी, कृषि वानिकी इत्यादि शामिल है । दरियाफला कानपुर के नारायण, जावर के सोहन, पाड़ला से तुलसीराम को खेतमें खरपतवार हटाने के लिए उपकरण दिए गए ।
कानपुर गांव की महिला किसानों को फरो मेकिंग पद्धति के लिए कार्यअनुसार 1500रूपयेतक की राशि के चेक सीएसआर टीम अरूणा चीता, शुभम गुप्ता और समाधान के समन्वयक महिपाल सिंह द्वारा प्रदान किए गए। समाधान परियोजना की इस गतिविधि से अभी 200 किसानों को लाभान्वित किए जाने की योजना रखी गई है जिससे आसपास के 12 गांवों के किसान वैज्ञानिक कृषि पद्धति से जुडे़ंगे।