110 गाॅंव सौर स्ट्रीट लाइट से लाभान्वित
हिन्दुस्तान जिंक के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत सौर उर्जा को प्रोन्नत करने आस-पास के गाॅंवों में सौर उर्जा से बिजली उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से सौर लाइट्स मुहैया करवाई गई है। इस श्रृखंला में पिछले तीन-चार वर्षो में 110 लाइट्स 20 वाट की क्षमता वाली लगाई गई। सौलर स्ट्रीट लाइट से इस वर्ष 9 गाॅंवो को लाभान्वित किया गया है ।
जावर-टीड़ी रोड़ पर 40 वाट की 16 सोलर लाइटस स्थापित की गई है। जिससे जावर टीड़ी की नव निर्मित रोड़ रात्रि में रोशनीमय हो गयी है। गतवर्ष नेवातलाई, पाड़ला,जावर,सिंघटवाड़ा और कानपुर टीड़ी की 17 सोलर लाइट्स को पुनः रिपेयर किया गया। उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा वर्ष 2015-16 में जावर पंचायत में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट से उदिया खेड़ा, हल्दुघाटी, रामानाथ इत्यादि स्थानों का विद्युतीकरण किया गया। 2016-17 में सिंघटवाड़ा, कृष्णपुरा, टीड़ी, नेवातलाई, जावर और चणावदा में 25 सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापित की गई। वर्ष 2017-18 में जावर, रवा, धावड़ीतलाई, टीड़ी, गोज्या, कालीपीपली, सिंघटवाड़ा, कृष्णपुरा, तलाबफला, ओड़ा, एकलिंगपुरा, नेवातलाई, भालड़िया एवं चणावदा में 40 लाइट्स स्थापित की गई ।
साथ ही कानपुर में सखी योजना के अन्तर्गत आदर्श ग्राम योजना में 10 स्ट्रीट लाइट स्थापित की गई जिसमें धुआॅं रहित चुल्हा देकर और 50 सोलर लालटेन द्वारा 50 ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया ।
सौर लाइट्स द्वारा गाॅंवो में स्थित नंदघर, विद्यालय, जैन मन्दिर रोड़, जावर माता रोड़, मुख्य चैपाल और सामुदायिक भवन रोड़ पर ग्रामीण समुदाय के आवागमन को सुरक्षित बनाने का कार्य किया गया है ।