उदयपुर। जापान इंटरनेशनल कोरपोरेशन एजेन्सी द्वारा वित्त पोषित उदयपुर जिले की वल्लभनगर सिंचाई परियोजनाओं के कार्यो का टीम लीडर किशोर पंत ने निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि आरडब्ल्यू एसएलआईपी के अन्तर्गत नहरों का सुधार कार्य प्रगति पर है। जिन पर साढ़े तेरह करोड़़ रूपयें स्वीकृत किये गये है। इस परियोजना के अंतर्गत नहरों के सुधार के साथ-साथ जल उपभोक्ता संगमों का गठन भी प्रस्तावित है। टीम लीडर ने संगमों का चुनाव शीघ्र करने हेतु जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता के साथ चर्चा की। निरीक्षण के दौरान पीएमसी के आरएम माथुर, मींरा माथुर, उदयपुर के क्षेत्रीय प्रबंधन विशेषज्ञ, जल संसाधन के विभाग के सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता आर.के.नेभनानी, विभाग के अधिशाषी अभियंता हेमन्त आदि मौजूद थे। परियोजना के बंाध की क्षमता 1000 एमसीएटी है।