पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक इंस्टिट्यूट आॅफ फायर एण्ड सेफ्टी मैनेजमेन्ट में नेशनल सेफ्टी वीक का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि नारायण चैधरी (आधार फाउण्डेशन), डा. मुकेश श्रीमाली (निदेशक पेसिफिक पालिटेक्निक कालेज), डा. अनुराग मेहता (प्रिंसिपल पेसिफिक इंस्टिट्यूट आॅफ बिजनेस स्टडीज) थे।
शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। नारायण चैधरी ने रोड सेफ्टी के बारे में वीडियो के माध्यम से छात्रों को विस्तार से बताया। डाॅ. मुकेश श्रीमाली ने सेफ्टी वीक के द्वारा जरूरत पर आधारित क्रिया कलाप, कानूनी माग के साथ स्वअनुपालन ओर पेशेवर एच. एस. ई (स्वास्थ, सुरक्षा और पर्यावरण) गतिविधियों को कार्यस्थल पर कर्मचारियों के बीच बढावा देने के बारे में बताया। डाॅ. अनुराग मेहता ने नाॅलेज, स्किल, एप्टीट्यूड का छात्रो के जीवन में महत्व को बताया व जेपेनीज तकनीक काईजन से अच्छी आदते विकसित करने का तरीका बताया। अंत में सुनिल शर्मा ने नारायण चैधरी को स्मृति चिन्ह भेट किया। अमोस मार्क द्वारा वोट आॅफ थेंक्स दिया गया। संचालन हेमेन्द्र पंवार ने किया।