उदयपुर। सचिन मोटर्स द्वारा पंचवटी मे कार्गो ग्राहक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर माइलेज के राजा कैम्पेन की शुरुआत की गयी। समारोह के मुख्य अतिथि कैनरा बैंक के चीफ मैनेजर राजीव शाह थे।
इस अवसर पर सचिन मोटर्स के निदेशक सुभाष सिंघवी ने अतिथियों व ग्राहकों का स्वागत करते आयोजन के बारें में विस्तृत जानकारी दी। समारोह में पियाजियो के भावानन्द झा ने कंपनी की योजना की जानकारी देते बताया कि पियाजियो के वाहन अपनी क्वालिटी, कम मेन्टीनेन्स व उच्च माइलेज के कारण मार्केट में अपनी बढ़त बढ़ाये हुए है और पियाजियो कार्गो में कम मेन्टीनेन्स के साथ सर्वाधिक 36 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ सबसे आगे है। उन्होंने बताया कि 1 मार्च से 31 मार्च तक लोडिंग गाडी खरीदनंे पर ग्राहकों को 1 लाख का सोना जीतने का अवसर प्राप्त होगा इसके साथ गाडी की खरीद पर गाडी का बीमा मुफ्त या 15000 रूपयें का एक्सचेंज का लाभ उठा सकते है और साथ ही साथ 100000 रुपए का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा।
पियाजियो कंपनी द्वारा डीजल थ्री व्हीलर पर 42 महीने की वारंटी दी जा रही है, जो की इस सेगमेंट में अधिकतम है। अन्त में सचिन मोटर्स की डायरेक्टर श्रीमति दर्शना सिंघवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अन्य कई ग्राहक व सचिन मोटर्स के सभी स्टाफ मेंबर्स भी उपस्थित थे। ग्राहकों द्वारा 5 गाड़ियों की बुकिंग करवाई गई।