पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी तथा वर्चुअल लैब्स आई आई टी रूड़की के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय ‘वर्चुअल लैब्स’ कार्यशाला का आयोजन किया गया।
संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने एक्सपर्ट ट्रेनर्स चेतन धीमान, जसबीर सिंह, अभिलाष सुन्दरियाल तथा प्रियांशी अग्रवाल का स्वागत किया तथा कार्यशाला के सफल होने की कामना की। कार्यशाला में विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों को वर्चुअल लैब्स लर्निंग टूल के उपयोग तथा उसमे निहित विभिन्न कोर्सेस की जानकारी दी गई। नोडल संयोजक जगदीश लोहार ने बताया कि संस्थान द्वारा प्रदत्त शैक्षणिक एवं उच्च तकनीकी सुविधाओं के तहत संस्थान को वर्चुअल लैब्स के नोडल सेन्टर के रूप में नियुक्त किया है, जो कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय, भारत सरकार की एक पहल है। इसके अंतर्गत पेसिफिक के विद्यार्थी राष्ट्र्रीय स्तर के संस्थानों जैसे आईआईटी आदि में जाकर इंटर्नशिप तथा शोध कार्य कर सकेंगे। कार्यशाला में विभिन्न संकायों के फैकल्टी मेंबर्स सहित 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।