उदयपुर। लायंस क्लब उदयपुर लेकसिटी ने देवबाला चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से निकटवर्ती कोड़ियात गांव में 35 विधवाओं एवं वृद्धों का चयन कर उन्हें दो माह राशन प्रदान किया, जिनके पास आय का कोई स्त्रोत नहीं है।
क्लब अध्यक्ष लायन प्रमोद चैधरी ने बताया कि राशन सामग्री में गेहूं का आटे, खाद्य तेल, नमक, विभिन्न किस्मों की दाल, चावल, चीनी, चाय पाउडर, डिटर्जेंट पाउडर, साबुन आदि युक्त किराने के पैकेट वितरित किए। क्लब ने ट्रस्ट के सहयोग से प्रत्येक को 2 स्टील के गिलास भी वितरित किए। क्लब सदस्यों ने इन वृद्धों एवं विधवा महिलाओं के साथ होली का त्यौहार मनाकर उन्हें खुशियंा प्रदान करने का प्रयास किया।
सचिव केवी रमेश एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष लायन के.एस.भण्डारी ने बताया कि इन लोगों को पर्यावरण के अनुकूल कपड़े के बैग और चप्पल भी वितरित किए। गांव के ही निर्धन 25 बच्चों को बिस्कुट, लंच बॉक्स, पेंसिल बॉक्स भी वितरित किए।
इस अवसर पर प्रमोद चैधरी, सचिव लायन केवी रमेश, लायन कल्पना भंडारी, लायन सकीना रंगवाला, केएल पुनमिया, बीएस भंडारी, श्रीमती बी.एस. भंडारी, बी. शारदा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।