मातृ-पितृ वन्दन एवं होली मिलन समारोह सम्पन्न
उदयपुर। अन्र्तराष्ट्रीय सामाजिक संस्था जैन जागृति सेन्टर, उदयपुर का होली मिलन एवं मातृ-पितृ वंदन समारोह संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
100 फीट रोड स्थित शुभ केसर गार्डन में आयोजित समारोह में जैन जागृति सेन्टर के सदस्य परिवारों की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ-साथ 67 अभिभावकों का चरण वंदन-अभिनन्दन पुत्र एवं पुत्रवधुओं ने शॉल, मेवाडी पगडी, उपरणा, श्रीफल, माला, तिलक एवं दूध से चरण प्रक्षाल कर किया। इस समारोह में गद्-गद् हुए अभिभावकों ने सजल नैत्रों से अपने-अपने पुत्रों-पुत्रवधुओं को आशीर्वाद दिया।
राजकुमार फत्तावत ने इस समारोह में अपने उदï्घार व्यक्त करते हुए कहां कि ईश्वर तुल्य माता-पिता का सम्मान इस युग की सबसे बडी सेवा है। भारतीय संस्कृति को अक्षुण रखने के लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता बताई। जिन माता-पिता ने हमे जन्म दिया, पाला-पोसा उनके प्रति सेवा एवं वंदन अभिनन्दन कर के हम अपने कर्तव्य की पूर्ति कर रहे है। विगत पांच वर्षो से जैन जागृति सेन्टर इस मातृ-पितृ वंदन कार्यक्रम को अनवरत आयोजित करता रहा है जिसकी गूंज न केवल उदयपुर समाज में वरन पूरे भारत में हो रही है। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों मेंं बच्चों द्वारा रंगारंग नृत्य प्रस्तुति, सेन्टर की महिलाओं द्वारा होली की धमाल मस्ती एवं सेन्टर के पुरूषों द्वारा पिता की भूमिका पर भावपूर्ण नाटिका का मंचन किया गया।
सोनल सिंघवी एवं सोनाली जैन के संयोजकत्व में आयोजित इस समारोह का आगाज राकेश चपलोत एवं समूह द्वारा मंगलाचरण से हुआ। स्वागत सेन्टर अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ा एवं आभार महामंत्री हेमेन्द्र मेहता द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन विजयलक्ष्मी गलुडिया एवं महेन्द्र तलेसरा द्वारा किया गया।