उदयपुर। फील्ड क्लब में 3 से 8 साल के बच्चों के लिए 28 से 30 मार्च तक तीन दिवसीय समर कैंप होगा। कैम्प मिलिट्री थीम पर आधारित है जिसमे छोटे बच्चों को मिलिट्री के वातावरण का अनुभव मिलेगा और देशभक्ति की प्रेरणा मिलेगी।
कैम्प आयोजक लवली अग्रवाल व अंकिता जोधावत ने बताया कि कैम्प को हूबहू आर्मी कैम्प सा सजाया गया है। तीन दिन तक बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रम हर्डल रेस, शूटिंग, पीटी, सीक्रेट मिशन इत्यादि होंगे। बच्चों से प्रतिदिन राष्ट्रगान करवाया जाएगा और सुरक्षा बलों के बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि वे उनसे प्रेरणा ले सकें व उनकी अहमियत समझ सकें। कैम्प का उदघाटन उदयपुर एनसीसी के ग्रुप कमांडर कर्नल वीके बांगरवा करेंगे। कैम्प का समापन 30 मार्च को होगा।
आयोजक लवली अग्रवाल ने बताया कि कैम्प का समय सुबह 10.30 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। इस कैम्प आयोजन का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति की भावना का जागरण और देश के प्रति संवेदनाओं को प्रेरित करना है।