उदयपुर। लायन्स क्ल्ब्स डिस्ट्रिक्ट 3233-ई 2 के संभाग-12 का संभागीय अधिवेशन सीटीएई सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें लायन्स क्लब लेकसिटी ने वर्ष 2017-18 के दौरान किये गये श्रेष्ठ सेवाकार्यो की बदौलत उसे 5 पुरूस्कारों से सम्मानित किया गया।
क्लब अध्यक्ष लायन प्रमोद चैधरी ने बताया कि इस अधिवेशन में संभाग के उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, नीमच, मंदसौर, शामगढ़ के 13 क्लबों व उदयपुर के अन्य क्लबों से 270 सदस्यों ने भाग लिया जिसमें सम्मेलन में क्लबों द्वारा किए गए सेवा कार्यों पर चर्चा की गई व उन्हें पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक निर्वाचित डॉ. वी. के. लडिया, मुख्य वक्ता पूर्व प्रांतपाल सुरेश गोयल एवं विशिष्ट अतिथि उप प्रांतपाल द्वितीय संजय भंडारी थे। इस अवसर पर प्रांतपाल डॉ डी. एस. चैधरी, प्रांतपाल प्रथम निर्वाचित लायन अविनाश शर्मा उपस्थित थे व वर्ष 2019-20 की नवनिर्वाचित टीम का सम्मान भी किया गया।
संभाग के बेस्ट क्लब लॉयन्स क्लब उदयपुर लेकसिटी एवं लॉयन्स क्लब मंदसौर गोल्ड ने सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रथम स्थान अर्जित किया। लॉयन आॅफ दी रीजन लायन सुरेश सोमानी, मंदसौर रहे।
संभागीय अध्यक्ष लायन ओम प्रकाश मूथा ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ प्रसिडेंट लॉयन प्रमोद चैधरी एवं सर्वश्रेष्ठ सचिव लॉयन के. वी. रमेश और लायन हरीश विजयवर्गीय, श्रेष्ठ कोषाध्यक्ष लायन भजन लाल गोयल व लायन अशोक रिजवानी रहे । अधिवेशन के कार्यक्रम संयोजक लायन जितेंद्र एस. चित्तौड़ा थे।