उदयपुर। गुड फ्राइडे पर शुक्रवार को विभिन्नि गिरजाघरों में प्रभु यीशु मसीह के बलिदान सम्बन्धी प्रार्थनाएं व आराधनाएं हुई। प्रवक्ताव परमिनास मैथ्यू ने बताया कि चेटक स्थित शेपर्ड मेमोरियल चर्च में सुबह 8 से 9 बजे तक हुई आराधना में बाइबिल पाठ, प्रभु यीशू के बलिदान से सम्बन्धित मसीह गीत, प्रवचन, संदेश आदि पढे़ गए।
फिर दोपहर बाद 12 से 3 बजे तक हुई दूसरी आराधना में प्रभु यीशू ने क्रॉस से मानवता के लिए सात संदेश दिए जिन्हेंफ seven word from cross भी कहा जाता है, के बारे में वक्ताओं ने व्याख्यान दिए। जयपुर से आए पास्टर इनोसेंट नेल्सन ने कहा कि प्रभु यीशू ने सम्पूंर्ण मानव जाति के पापों को अपने ऊपर ले लिया इसलिए परमेश्वर को स्वयं को इस तरह बलिदान देना पड़ा। मानवता की राह अपनाकर मानव जीवन को सफल बनाने के विचार भी उन्हों ने व्यक्त किए।