उदयपुर। उदयपुर यूनाईटेड सर्किल ने आज अपना चार्टर दिवस मनाया। इस अवसर गत एक वर्ष के दौरान आयोजित किये गये प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी।
चेयरपर्सन जहाबिया हुसैन ने बताया कि इस एक वर्ष के दौरान कुल 29 प्रोजेक्ट्स किये गये। जिसमें टिं्वकलर गतिविधियां, कुछ बौद्धिक और कुछ मजेदार एचआरडी प्रोजेक्ट्स शामिल थे। समारोह में सत्र, अभूतपूर्व धन रक्षकों, चैरिटी मार्च पर प्रकाश डाला गया, सर्वोत्तम संभव तरीकों के लिए प्रचार किया गया और बजट भी जो सभी साथी सरदारों द्वारा अनुमोदित किया गया था।
उसने अपना कार्यकाल नो टोबेको-नो एल्कोहल थीम पर वर्ष पर्यन्त कार्य किया और आगे भी इसी थीम पर कार्य किया जायेगा। उदयपुर यूनाईटेड राउण्ड टेबल 234 द्वारा गोद लिये गये स्कूल के 8 मेधावी छात्रों को पदक और किट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एलएमएफ नम्रता शेनॉय, राष्ट्रीय अध्यक्ष एलसी इंडिया एलएमएफ टेबलर ध्रुव डालमिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष बतौर अतिथि मौजूद थे।
समारोह में एलएमएफ निधि गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, एलसी इंडिया सर्कलर एलएमएफ निधि कर्णी, महिला सर्कल इंडिया की राष्ट्रीय सचिव सर्कलर पूजा बंसल, एरिया चेयरपर्सन एलएमएफ टेबलर विनामरा जालान, क्षेत्रीय चेयरमेन क्षेत्र-12 के एलएमएफ सौरभ जैन, यूयूआरटी 234 के अध्यक्ष सर्कलर शबनम तोबवाला, सर्कल की चेयरपर्सन यूएलएलसी 125 के सदस्य सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।