उदयपुर। श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष की भंाति इस वर्ष भी 12 दिवसीय धार्मिक संस्कार शिविर का आयोजन 22 मई से देवेन्द्र धाम माॅर्डन काॅम्पलेक्स में किया जा रहा है।
अध्यक्ष डाॅ. सुधा भण्डारी ने बताया कि शिविर में बच्चों को धार्मिक अध्ययन के साथ-साथ सुसंस्कारों से उनका सर्वांगिण विकास किया जायेगा। शिविर प्रतिदिन प्रातः सवा सवा छः से सवा बारह बजे तक आयोजित किया जायेगा। शिविर में 6 से 16 वर्ष तक के बालक-बालिकायें भाग ले सकेंगे।
महामंत्री ममता रांका ने बताया कि शिविर में बच्चों को धार्मिक अध्ययन के अलावा प्राणायाम,ध्यान, योगासन,हास्ययोग,प्रतिक्रमण,भक्तामर, कहानियंा, धार्मिक खेल,धार्मिक संस्कार शिक्षा,भजन, गीत,रंगोली, पेपर क्राफ्ट,एम्ब्राईडरी, ज्वैलरी, ड्राईंग, आइसक्रीम स्टीक, फ्लावर पाॅट,डांस क्लासेस, कव्वाली,नाटक, स्वास्थ्य जांच, प्रतियोगिताएं आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर के लिये 15 से 21 मई के बीच पंजीकरण कराना होगा।