उदयपुर। अवैध हथियारो की धरपकड एंव मोस्ट वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी के मामले में अम्बामाता थाना क्षेत्र में घंटाघर थाने के हिस्ट्रीशीटर इरफान खान उर्फ बन्ना को गिरफ्तार किया गया। इससे एक अवैध पिस्टल मय जिन्दाा कारतूस भी बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक कैलाशचन्द्र विश्नोई ने बताया कि प्रशिक्षु आईपीएस शैलेन्द्रसिंह ईन्दौलिया एवं थानाधिकारी अम्बामाता ने टीम का गठन किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम चांदपोल पुलिया पहुंची जहां व्यक्ति को डिटेन कर तलाशी ली तो आरोपी इरफान खान उर्फ बन्ना पुत्र अशरफ खान पठान निवासी कलेसात मस्जिद के पास थाना घंटाघर से एक देशी पिस्टल व 2 जिन्दा राउण्ड जब्त कर आरोपी को गिरफतार किया गया। उक्त अभियुक्त घंटाघर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उक्त अभियुक्त से अवैध हथियार पिस्टल व राउण्ड के खरीद फरोख्त के संबंध मे पूछताछ व अनुसंधान जारी हैं।
विगत दिनो शैलेन्द्रसिंह ईन्दौलिया आई.पी.एस. प्रशिक्षु थानाधिकारी के नेत्तृव मे 10 अवैध हथियार एवं 19 जिन्दा राउण्ड पकडे जा चुके हैं। जिनमे जिले का ईनामी मोस्ट वान्टेड चेतन कोटडा, रणिया उर्फ राणा बुम्बडिया एवं अन्य वांछित आरोपी ईमरान कुंजडा का छोटा भाई आदिल हुसैन को पकडा हैं। अवैध हथियार सप्लाई के अपराध से जुडे हुए सक्रिय आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया हैं।