उदयपुर। श्री लखारा चौक व्यापार एसोसिएशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूसरी पारी की शुरूआत कल शपथ ग्रहण समारोह से होने जा रही है। इस अवसर को एसोसिएशन दीपावली की भांति मनायेगा।
एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनोहर भोरावत ने बताया कि एसेासिएशन लखारा चौक में शाम 7 बजे रंगोली से देश का नक्शा बनायेगा और उसमें नरेन्द्र मोदी का चित्र होगा। देश के विभिन्न कोनों से जीत कर आये एनडीए के 353 सांसदों को नक्शे पर दीपक से जगमगायेगा। एसोसिएशन के कार्यकर्ता मुकेश वाधवानी ने बताया कि दीपावली की भांति लखारा चौक की हर दुकान पर दीपक जलाये जायेंगें। इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि चेम्बर आफ कामर्स उदयपुर डिविजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी, डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल के उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पार्षद सरोज अग्रवाल सहित अनेक नेता मौजूद रहेंगे। समारोह को भव्य रूप देने के लिये अध्यक्ष चेतन सोनी, सचिव राजेश खत्री, मनोज सोनी, हरीश सोनी, लव माहेश्वरी तैयारियों में लगे हुए है।
एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनोहर भोरावत ने बताया कि एसेासिएशन लखारा चौक में शाम 7 बजे रंगोली से देश का नक्शा बनायेगा और उसमें नरेन्द्र मोदी का चित्र होगा। देश के विभिन्न कोनों से जीत कर आये एनडीए के 353 सांसदों को नक्शे पर दीपक से जगमगायेगा। एसोसिएशन के कार्यकर्ता मुकेश वाधवानी ने बताया कि दीपावली की भांति लखारा चौक की हर दुकान पर दीपक जलाये जायेंगें। इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि चेम्बर आफ कामर्स उदयपुर डिविजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी, डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल के उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पार्षद सरोज अग्रवाल सहित अनेक नेता मौजूद रहेंगे। समारोह को भव्य रूप देने के लिये अध्यक्ष चेतन सोनी, सचिव राजेश खत्री, मनोज सोनी, हरीश सोनी, लव माहेश्वरी तैयारियों में लगे हुए है।