उदयपुर। शहर में कलाकार बनने के लिये छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने के लिये वजूद एक पहिचान संस्था द्वारा होटल रेडिसन ग्रीन में कौन बनेगा कलाकार नामक प्रतियोगिता का ग्रान्ड फिनाले आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मोटू पतलू कार्टुन के संस्थापक, बाॅलीवुड निर्देशक हरविंदर मनक्कर, विशिष्ट अतिथि रंगमंच एवं फिल्मों के जाने माने कलाकार अशोक बांठिया, एश्वर्या काॅलेज आॅफ एज्यूकेशन की प्रबन्ध निदेशक डाॅ.सीमा सिंह थी।
समारोह में 5 वर्ष के बाल कलाकार से लेकर 61 वर्ष तक की आयु वाले पुरूषों ने मंच पर डांस, एक्टिंग और सिंगिंग में अपनी कला का प्रदर्शन किया। समारेाह के निर्णायक विपुल मोहन, रेखा पंवार, एकार्थ और आकृति मलिक थे।
समारोह में उदयपुर मूल के सबसे बड़े कलाकार अशोक बांठिया को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया।
इस अवसर पर हरविंदर मनक्कर ने कहा कि उदयपुर प्रतिभाओं का खाजाना है सिर्फ उसे तराशने की आवश्यकता है। इस प्रकार के आयोजन से ही शहर की प्रतिभायें बाहर आ पाती है। किसी भी कार्य को करने के लिये उसमें लगन होनी चाहिये क्योकि वहीं लगन उस व्यक्ति को सफलता के मार्ग पर ले जाती है। संस्था की संस्थापक डाॅ.ऋतु वैष्णव ने पारम्भ में अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन में डाॅ. ऋतु वैष्णव, कविता कुमावत, सिमरन शर्मा और महक सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन कौशिक ने की, जिसने कभी हंसाया, तो कभी भावनात्मक रूप से सभी को कार्यक्रम से जोड़ दिया। सभी विजेताओं को ट्रॅाफी, उपहार और गिफ्ट वाउचर दिये गये। सबसे बड़े कलाकार को 5000 रूपए के नकद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया गया।