उदयपुर। रोटरी क्लब उदय की ओर से होटल रेडिसन ग्रीन में रोटरी कनेक्ट नामक बैठक आयेाजित की गई। मुख्य अतिथि बाॅलीवुड निदेशक एवं मोटू-पतलू सीरियल फेम हरविन्दर मनकर थे।
मनकर ने कहा कि सेवा क्षेत्र में रोटरी का नाम एक स्तम्भ है, इतिहास है। सेवा कार्यों से क्लब को पहिचान मिलती है। जीवन में ऐसे कार्य करने चाहिये कि ईश्वर भी मनुष्य से मिलने के लिये तरसे। जो दूसरों के लिये देना और काम करना जानते है उसे ही रोटरी कहते हैं।
विशिष्ट अतिथि शौर्यगढ़ रिसोर्ट के महाप्रबन्धक रूपम सरकार ने कहा कि हर व्यक्ति को सामाजिक सरोकार में आगे रहना चाहिये ताकि अभावों में जीवन जी रहे लोगों की मदद की जा सकें। जुस्ता ग्रुप सज्जनगढ़ के महाप्रबन्धक अनिल बांग ने कहा कि जरूरतमंदो की सेवा करते समय जो आनन्द की अनुभूति मिलती है उसे पैसों से नहीं खरीदा जा सकता है।
होटल रेडिसन ग्रीन के महाप्रबन्धक एवं रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष मनोनीत विपुल मोहन ने कहा कि सेवा के क्षेत्र में रोटरी के नाम को आगे बढ़ाना ही क्लब की प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर डाॅ. ऋतु वैष्णव ने सभी सदस्यों को रोटरी की स्थापना से लेकर अब तक के इतिहास पर प्रकाश डाला। सरिता सुनेरिया ने रोटरी फोर वे टेस्ट का वाचन किया। प्रारम्भ में अध्यक्ष निर्वाचित पुरूषोत्तम दुबे ने अतिथियांे का स्वागत किया। अंत में सचिव निर्वाचित दीपेश हेमनानी ने आभार ज्ञापित किया। संचालन शालिनी भटनागर ने किया।