उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर के प्रोत्साहन से शहर के निकटवर्ती गांवो में चलायी जा रही निःशुल्क जलापूर्ति योजना के तहत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही मांग को देखते हुए अब 150 टेंकरों के जरिये विभिन्न गांवों में जलापूर्ति कर न केवल मनुष्यों वरन् पशुओं की भी प्यास बुझानें का प्रयास किया जा रहा है।
योजना के चेयरमेन बीएच.बापना,को-चेयरमेन महेन्द्र टाया व वीरेन्द्र सिरोया ने बताया कि ने बताया कि शहर के विभिन्न दानदाताओं के सहयोग चलायी जा रही निःशुल्क जलापूर्ति योजना के तहत जहंा पूर्व में गावांे में सिर्फ आमजन के लिये ही पानी की मांग की जा रही थी और उसी अनुसार जलापूिर्त की जा रही थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से पशुओं के लिये भी गंावांे में जल संकट दिखा और ग्रामीणों द्वारा पशुओं के लिये भी पानी की मांग की जाने लगी।
योजनाकर्ताओं ने इस पर मंथन किया और गांवो में आमजन के साथ-साथ पशुओं के लिये भी पानी की व्यवस्था की जाने लगी और निःशुल्क जल वितरण के लिये टेंकरों की संख्या 150 कर दी गई।
योजना के प्रचार-प्रसार अधिकारी डाॅ. नरेन्द्र धींग ने बताया कि इस कार्य के लिये दानदाताओं की संख्या में निरन्तर बढ़ोतरी होती जा रही है। मंगला फाउंडेशन,मेवाड़ पाॅलिटेक्स लिमिटेड, रविन्द्र हेरियर्स,पायरोटेक, आर्कगेट फाउण्डेशन,सिंघल फाउंडेशन, जीआर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, रॉयल मोटर्स, मनामा मोटर्स,अजन्ता होटल, रोज मार्बल, अरावली मिनरल्स, गुरप्रीत ग्रुप, ऑर्गेनिक वेस्टर्न ड्रग्स, फी-सबीलिल्ला, हीतावाला कन्स्ट्रक्शन,अरहिन्त टाईल्स एण्ड मार्बल्स,रवि बर्मन, देवेन्द्रसिंह पाहवा,उपकार मसाला स्टोर, मोगरा चेरिटेबल ट्रस्ट,चेतक माॅल,राॅयल मोटर्स,एस.क.ेइटंरप्राईजेज,बंदूकवाला परिवार का सहयोग निरन्तर मिल रहा है।
डाॅ.धींग ने बताया कि यह योजना 30 जून तक जारी रहेगी लेकिन इसके बाद भी यदि बारीश नहीं होती है तो मांग को देखते हुए इसे आगे बढ़़ाया जा सकेगा।