पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. खुशबू अग्रवाल ने तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में की-नोट व्याख्यान दिया एवं शोध-पत्र प्रस्तुत किया। उनके शोध पत्र का विषय था – यूज आॅफ आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स इन गवर्नेन्स।
सम्मेलन का आयोजन यिलड्रिम विश्वविद्यालय आॅफ तुर्की द्वारा ए.एम.एच. इन्टरनेशनल के सहयोग से किया गया था। सम्मेलन में अनेक देशों के प्रतिभागियों जिनमें रोमानिया, पाकिस्तान आदि शामिल हैं – ने कुल लगभग 50 शोधपत्र प्रस्तुत किए। डाॅ. खुशबू ने अपने व्याख्यान में शासन व्यवस्था में आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स की उपयोगिता व सामयिकता के बारे में बताया। उन्होंने विभिन्न आंकड़ों से दर्शाया कि किस प्रकार आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स का उपयोग करके शासन – व्यवस्था में सुधार किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि भारत से एकमात्र प्रतिभागी के रूप मंे डा. खुशबू अग्रवाल का चयन हुआ था और उन्हें की-नोट व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया था।