उदयपुर। उदयपुर ओटोमोबाईल्स डीलर्स एसोसिएशन का अर्द्ध वार्षिक सम्मेलन एवं पारीवारिक पिकनिक गुप्तेश्वर महादेव रोड़ स्थित ड्रीम रिसोर्ट में आयोजित की गई। सम्मेलन में 450 सदस्यों ने भाग लिया। समारेाह की अध्यक्षता राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने की।
कटारिया ने एसोसिएशन का आव्हान किया कि वे शहर की एक पहाड़ी को गोद ले कर उसका सर्वांगिण विकास करें। इस अवसर पर एसोसिएशन परिवार के 22 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को,खेलकूद में प्रथम,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों एवं महिलाओ को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने एसोसिएशन के सभी पूर्वाध्यक्षों, सचिवों एवं सरंक्षकों को उत्कृष्ट कार्यों के लिये उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया। समारोह में एसोसिएशन के चुनाव सम्पन कराने में योगदान देने वाले सीए महावीर चपलोत को सम्मानित किया। रक्तदान में उल्लेखनीय योगदान देने पर रविन्द्रपाल सिंह कप्पू को सम्मानित किया गया।
एसोसिएशन सचिव तुषार जैन ने बताया कि गत 6 माह में 20 नये सदस्यों का सदस्यता प्रदान की गई। महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के अस्थि एवं ट्रोमा वार्ड में 51 कम्बल, 51 कुर्सियां भंेट की गई।
एसोसिएशन अध्यक्ष गणेशलाल अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में फतहसागर पर लगाये गये आरओ प्लान्ट की भ्ंााति गुलाबबाग में भी लगाया जायेगा। शीघ्र ही फतहसागर स्थित विवेकानन्द पार्क को गोद लेकर उसका विकास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मंदी के दौर में सदस्यों को तकलीफ से उबारने के लिये एक पोर्टल बनाया जायेगा। कोषाध्यक्ष विनय मोगरा ने गत वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा दिया। प्रारम्भ में उपाध्यक्ष बसन्त जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। अंत में आभार सह सचिव गुरप्रीतसिंह लवली ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सचिव संजय नलवाया, चेतन जैन एवं विनोद जैन ने किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक भीमनदास तलरेजा,सौभाग्यमल सेठिया, पूर्वाध्यक्ष मनोहर वर्मा, पूर्व सचिव सुरेशचन्द्र जैन एवं कार्यकारिणी सदस्य अनिल संाखला, महावीर जैन, नितिन सेठ, रविन्द्र पारख,राजेन्द्र जैन, अमृतपालसिह, मुकेश जैन, नन्दकिशोर मेनारिया, नरेश पटेल, ओमप्रकाश गहलोत, रितेश जैन, साहिल तलेरजा, यशवन्त साहू मौजूद थे।