उदयपुर। रोटरी क्लब पन्ना द्वारा सेंट जेवियर स्कूल में सीनियर सिटीजन डे मनाया गया जिसमें वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया।
क्लब अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने बताया कि इसके साथ ही इन्टरेक्ट क्लब के बच्चों को अशाधाम ले जा कर वहां भी वरिष्ठ नागरिकों को उनके हाथों से सम्मानित कराया गया ताकि बच्चों में अपने से बड़ों का आदर करने की भावना उत्पन्न हो सके।
इस अवसर पर सेंट जेवियर विद्यालय की संस्था प्रधान शुभांगी वरणगांवकर ने कहा कि हमेशा हमें बड़ों का आदर करना चाहिये और नियमित रूप से उनका ध्यान रखना चाहिये क्योंकि उनकी छांव में ही हर कार्य में प्रगति होती है। उनके साथ अच्छा बर्ताव करना चाहिये।
इस अवसर पर बच्चों से वहां पर पौधरोपण कराकर वृक्षारोपण की महत्ता बतायी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक कुणालसिंह यादव, भानूप्रतापसिंह धायभाई सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
पालीवाल ने बताया कि आशाधाम में देशभर से आये 300 से अधिक निःशक्तजन, बेसहारा, शारीरिक रूप से कमजोर, बीमार एंव बुजुर्ग महिला-पुरूष रहते है। सेंट जेवियर स्कूल में इन्टरेक्ट क्लब के अध्यक्ष स्वराज बापना एवं सचिव निदा सब्बर के नेतृत्व में बच्चों ने पौधरोपण किया।