उदयपुर। जर्मनी की कार निर्माता कम्पनी फोक्सवेगन ने भारतीय बाजारों के अनुरूप अपनी पोलो एंव वेंटो कार का आकर्षक नया वर्जन उतारा। आज शहर के अधिकृत डीलर राजेश मोटर्स पर लाॅन्च किया गया।
राजेश मोटर्स के निदेशक राजेश शाह ने बताया कि कंपनी ने पोलो व वेंटो का नया जीटी लाईन संस्करण के साथ ग्राहक पर बिना किसी अतिरिक्त आर्थिक भार के नयी पोलो 5.82 लाख एवं वेंटो को 8.76 लाख रूपये में बाजार में पेश किया है। दोनों गाड़ियों के नये वर्जन में बाह्य बदलाव किये है। जिनमें स्टाइल एवं टेक्नोलोजी का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है। इसके अलावा इन कारों में लगा डिफ्यूजर के साथ रियर बम्पर इसकी खूबसरूती को चार चंाद लगाते है।
पोलो व वेंटो दोनों को सनसेट रेड कलर में उपलब्ध कराया है। नये जीटी लाइन संस्करण में ब्लैक रूफ, जीटी लाईन साइड फायल और फेंडर बैज, ब्लैक ओआरवीएमकैप और रियर स्पाॅइलर की सुविधा उपलब्घ होगी। नयी पोलो और वेंटो के हाईलाईन प्लस और जीटी वेरियंट में बतौर मानक फाॅक्सवेगन कनेक्ट सन्निहित है। उन्होंने बताया कि कम्पनी ग्राहकों को 4 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी, 4 साल की की निःशुल्क रोड़ सहायता और तीन निःशुल्क सर्विस दी जा रही है।