उदयपुर। पूर्व आबकारी आयुक्त सीपी व्यास ने कहा कि 30 से 60 वर्ष की आयु के बीच व्यक्ति खूब मेहनत कर अपने परिवार के लिये कार्य करता है। सेवानिवृत्ति के बाद वरिष्ठजन किसी से अपेक्षा न रखें,आशावादी बनें रहें,ऐसा करने से उनका शेष जीवन खुशहाल बनेगा।
वे अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक परिषद द्वारा विज्ञान समिति में आयोजित समारोह में सम्मानित होने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठजन को 75 वर्ष बाद अब तक जो किया,उसका स्मरण करेंगें तो जीवन आराम से गुजरेगा। समारेाह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षाअधिकारी रंगलाल धाकड़ थे।
समारोह में सम्मानित होने के बाद बोलते हुए डाॅ. झीनी श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में गत 50 वर्षो के दौरान बीती अपनी खुशहाल जिंदगी के पल साझा किये। वरिष्ठ नागरिकों पर किये गये अनुसंधान पर लिखी पुस्तक की रचयिता विनीता श्रीवास्तव ने कहा कि सोसायटी में वृद्धजन एवं उत्साहहीन जीवन जीने वाले वरिष्ठजनों की संख्या मे वृद्धि हो रही है। पूर्व में वृद्धावस्था आनन्द का समय हुआ करता था लेकिन आज की परिस्थिति बदल चुकी है। वृद्धावस्था बोझ लगने लग गया है।
इस अवसर पर एक महिला ने फिल्मी गीत ‘बेदर्दी बालमा तुझको मेरा मन याद करता है…‘,गा कर सभी का मनोरंजन किया। समारोह में 80 वर्ष पार वरिष्ठजन जे.एम.गुप्ता, शंातिलाल भण्डारी एवं हरिशचन्द्र भट्ट सहित वरिष्ठजन सी.पी.व्यास,डाॅ. झीनी श्रीवास्तव को उपरना ओढ़ाकर ,माल्यार्पण कर शाॅल ओढ़ाकर,स्मृतिचिन्ह एवं अभिनंनदन पत्र प्रदान कर परिषद सचिव आर.के.नेभनानी, के.एस.नलवाया, प्रकाश, सुशील दशोरा, सुन्दरी छतवानी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन आर.के.नेभनानी ने किया।