उदयपुर। इनरव्हील द्वारा केन्द्रीय कारागृह के महिला सुधारगृह में बनाये गये स्वास्थ्रू जंाच कक्ष का उद्घाटन इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 305 की चेयरमेन रचना संाघी के हाथों आज कराया।
क्लब अध्यक्ष रेखा भाणावत ने बताया कि इस अवसर पर कक्ष में दवाईयंा रखने के लिये अलमारी,बैंचे, नेबुलाईज़र मशीन भेंट की गई। कार्यक्रम संयोजक मधु सरीन ने बताया कि जांच कक्ष में टीकाकरण, गर्भावस्था में खानपान संबंधी, लंबाई, वजन एवं अनेक स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी सूचनायें भी कक्ष की दीवारों पर लगाई गई।
क्लब सचिव सुन्दरी छतवानी ने महिला सुधारगृह में इनरव्हील क्लब द्वारा समय-समय पर किये जाने वाले कार्यो,भजन, योग साधना, मेंहदी प्रतियोगिता आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर विशेष रूप से डिसिट्रक्ट सचिव राखी देसाई एवं पीडीसी डाॅ. सुधी राजीव,आशा तलेसरा, शीला तलेसरा,रीटा महाजन,कुसुम राठी, किरण कोचर,नीना मारू,आशा खथुरिया,जेल अधीक्षक सुरेन्द्र शेखावत सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।