लायंस लेकसिटी की 40वीं चार्टर नाइट
उदयपुर। लायन्स क्लब 3233 ई 2 के प्रांतपाल अविनाश शर्मा ने कहा कि परिवार साथ हैं तो हम सुदृढ हैं। क्लब भी ऐसा ही परिवार है। अब परिवार की सेकंड लाइन को भी क्लब में लाएं। जब घर में, क्लब में परिवार के साथ समय बिताएंगे तो वो ही आपकी जीवन का क्वालिटी टाइम होगा।
वे लायंस उदयपुर लेकसिटी के चार्टर डे और प्रांतपाल अविनाश शर्मा की आधिकारिक यात्रा पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर संस्थापक सदस्यों का सम्मान और अभिनंदन किया गया।
शर्मा ने कहा कि हम यहां सेवा नेतृत्व के लिए हैं, राजनीति के लिए नहीं। जो दूसरों को आगे बढ़ाए वो नेता है। नेता है राम में जिन्होने हनुमान को, सुग्रीव को, अंगद को आगे बढ़ाया। क्लब से मेम्बर को प्रोत्साहन दें जो प्रांतपाल तक पहुंचे। मेम्बरशिप, लीडरशिप और सर्विस के क्षेत्र में मकाम कायम करें। रिलीविंग द हंगर प्रोजेक्ट आपका बहुत सराहनीय है। पेपरलेस कहने को बहुत छोटा है लेकिन पर्यावरण के लिए बहुत सहयोगी है। जमीर जिंदा रख, कबीर जिंदा रख, सुल्तान भी बन जाये तो अंदर का फकीर जिंदा रख। सुल्तान मर जाता है लेकिन कबीरा जिंदा रहता है।
स्वागत उदबोधन अध्यक्ष वर्धमान मेहता ने देते हुए वर्ष भर में कई गई और की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। 39 सदस्यों के साथ शुरू हुआ क्लब आज 122 सदस्यों के साथ वृक्ष का रूप ले चुका है। सचिव दीपेन्द्रसिंह चैहान ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस माह में जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ वाले सदस्यों को पौधा प्रदान कर सम्मान किया गया। इनमें अशोक भारद्वाज, हीरेन्द्र किशोर शर्मा, चारुलता शर्मा, भीमराज पटेल, डीके सनाढ्य, ओपी चपलोत, अरुणा मूंदड़ा, एचसी पारेख, सरला पोखरना, सुरेश बाबेल, सीपी जैन, पुष्पा मेहता, नवीन सिंघल, दीपक वाही, राजेन्द्र मेहता, केवी रमेश, सकीना रंगवाला शामिल थे।
क्लब वरिष्ठ सदस्य वीसी व्यास ने क्लब के चार्टर सदस्यों का सम्मान करवाया। इनमें 6 सदस्य आज भी मौजूद हैं। इनमें ओपी चपलोत, मानसिंह पानगड़िया, सुरेंद्र पोखरना, डॉ. बीएस बम्ब, बसंतीलाल दलाल एवं मोतीसिंह मारू शामिल थे। नए सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। आज नए जॉइन होने वाले ललित मेहता, आभा दलाल को शपथ दिलाई गई। पोस्टर और पॉकेट डायरेक्ट्री का मुख्य अतिथि ने विमोचन किया। आरम्भ में अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया।