उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हास्पीटल के सर्जरी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर एवं जनरल तथा लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. धवल शर्मा ने अखिल भारतीय मिनिमल एक्सेस सर्जन एसोसिएशन द्वारा एसएमएस, जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय कॉन्फ्रेंस में फैकल्टी के रूप में लेप्रोस्कोपिक (दूरबीन) सर्जरी विषय पर व्याख्यान दिया।
कॉन्फ्रेंस में डाॅ. शर्मा ने राज्य एवं प्रदेश भर से आए 200 से ज्यादा लेप्रोस्कोपिक शल्य चिकित्सकों को लेप्रोस्काॅपी पद्धति द्वारा स्विचिंग (टाॅके) लगाने का प्रशिक्षण देकर नई विधाओं से रूबरू कराया। इस अवसर पर अखिल भारतीय मिनिमल एक्सेस सर्जन एसोसिएशन द्वारा डाॅ. धवल शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।