उदयपुर। ग्लोबल कम्पीटीशन आॅफ इंडियन आर्ट एवं कल्चरल द्वारा थाईलैंड के रंगसीट रंगमंच पर सम्पन्न हुए 2 दिवसीय नृत्य एवं संगीत रस प्रवाह-2019 नृत्योदय में उदयपुर से कथक को बढ़ावा देने हेतु शहर में कार्यरत कथक आश्रम संस्था की संस्थापक चन्द्रकला चैधरी को कथक कला को आगे बढ़ाने के लिये पद्मिनी बुद्धा प्रिया प्रबोधक अवार्ड दिया गया।
संस्था के नारायण गंधर्व ने बताया कि उदयपुर से इस उत्सव में भाग लेने वाली कथक आश्रम की किमाया सोमानी, प्रियंाशी जोशी, लियाना श्रीमाल तथा माही भट्ट कथक कला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर हीरक अवार्ड से सम्मानित किया गया, साथ ही सीमा चैहान व रूचित भट्ट को स्वर्णिम अवार्ड से व उज्जैन की कथक नृत्यंागना अवनी शुक्ला को विशेष अवार्ड प्रिया प्रबोधक से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पद्मभूषण डाॅ. सरोज वैद्यनाथन ने सभी को सम्मानित किया।