उदयपुर. सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के घोषित कथित त्रुटिपूर्ण रिजल्ट से गुस्साए छात्रों ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पर धरना दिया.इससे पूर्व उन्होंने नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया. बाद में कुलपति आई.वी.त्रिवेदी के आश्वस्त करने के बाद वे वाहन से रवाना हुए. जानकारी के अनुसार छात्र जुलुस के रूप में प्रशासनिक भवन पहुंचे. वाहन छात्र नेताओं ने बताया की छात्रों के रिजल्ट में विषय ही बदल दिए गए. कई प्रतिभावान छात्रों को बहुत कम अंक मिले. इससे छात्र काफी परेशान हैं. प्रशासनिक भवन के सामने छात्रों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. फिर कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी ने छात्रों को ऑफिस में बुलाकर आश्वस्त किया. तब कहीं छात्र शांत हुए.