नवजात शिशु सप्ताह
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल में नवजात शिशु सप्ताह का आयोजन किया गया। इस सप्ताह के दौरान बाल एवं शिशु रोग विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
वर्कशाॅप को सम्बोंधित करते हुए पीएमसीएच के प्रिसिंपल एवं नियंत्रक डाॅ. एपी गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से नवजात शिशुओं में होने वाली बीमारी एवं उनकी देखरेख के बारे में जानकारी बडती है। इस दौरान शिशुरोग विशेषज्ञ डाॅ.पुनीत ने कगारू मदर केयर के बारे में प्रसुताओं को जानकारी दी।
शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. रवि भाटिया ने बताया कि नवजात शिशु सप्ताह के इस अवसर पर एमबीबीएस 2015 बैच के विद्यार्थियों के लिए न्यूनेटोलाॅजी पर क्विज काॅम्पिटिशन का आयोजन भी किया गया। जिसमें एमबीबीएस 2015 बैच की रूद्रि पटेल प्रथम,राहुल देव द्वितीय एवं ईहिक जोशी तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पीटल के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।