उदयपुर। राउण्ड टेबल इंडिया व लेडिज सर्किल इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में प्रारम्भ हुए आरटीआई वीक के दूसरे दिन थूर स्थित स्पेक्ट्रम रिसोर्ट में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
टेबलर ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न किस्मों के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में राउण्ड टेबल इण्डिया व लेडिज सर्किल इण्डिया के सदस्यों को डायनामिक योगा की गुनीत मोंगा द्वारा सभी सदस्यों को योग कराकर शरीर को स्वस्थ रखने के गुर बतायें। टेबलर अजय आचार्य ने जल संरक्षण पर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस आयोजन में सभी सदस्यों ने तन-मन से सहयोग किया। जिस कारण यह कार्यक्रम सफल हो सका। कार्यक्रम मंे पुनीत बाबेल, सीमांत अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, साक्षी जैन, स्वती जैन, संयोजक परितोष मेहता, मोहित सिंघवी का विशष सहयोग रहा।