पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट में आयोजित कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव में 13 और छात्र-छात्राओं का प्लेसमेन्ट हुआ। एयू स्माॅल फाइनेन्स बैंक ने रिलेशनशिप आफिसर के पद पर 3.50 लाख के पैकेज के साथ इन 13 विद्यार्थियों का चयन किया।
डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि यह सभी छात्र एम.बी.ए. तृतीय सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं। इस कैम्पस ड्राइव को बैंक के क्लस्टर हेड व मानव संसाधन प्रबंधक ने संचालित किया। दो चरणों में आयोजित चयन प्रक्रिया में पहले ग्रुप डिसक्शन एवं तत्पश्चात व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर चयन किया गया।
महाविद्यालय के डा. शिवोह्म सिंह ने बताया कि यह 13 चयनित छात्र-छात्रायें इस प्रकार है – अदिति नाहर, दीक्षा श्रीवास्तव, हर्षिता सोनी, मेघना सैनी, श्रद्धा शर्मा, कृति जैन, कृति जोशी, निखिल सुधार, नेहा स्वर्णकार, रसिक टंडन, उमेन्द्र कुमार, विश्वास सोनी, व जयदीप कोठारी। इन सभी विद्यार्थियों की पोस्टिंग बैंक के उदयपुर संभाग में स्थित विभिन्न शाखाओं में होगी। सनद रहे कि इन छात्रों का प्लेसमेन्ट तृतीय सेमेस्टर के दौरान ही हो गया हैं जबकि इनका चतुर्थ सेमेस्टर अभी बाकी हैं। महाविद्यालय के प्लेसमेन्ट इंचार्ज डा. शंकर चैधरी एवं डा. नरेन्द्र चावड़ा ने जानकारी दी कि इसके पूर्व भी आईसीआईसीआई बैंक एवं अन्य ख्यातिनाम कम्पनियों में महाविद्यालय के 31 विद्यार्थियों का प्लेसमेन्ट हो चुका है व 9 अन्य कम्पनियां आगामी कुछ दिनांे में कैम्पस ड्राइव करने वाली है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी महाविद्यालय के 92 प्रतिशत छात्रों का चयन कैम्पस ड्राइव के द्वारा हुआ था।