उदयपुर। नामदेव समाज सेवा समिति की हुई बैठक में समाज के स्वयं सहायता समूह के तहत 4 लाख रुपये के ऋण वितरित किये गए। बैठक की अध्यक्षता मेवाड़ महासभा के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेशचंद्र मेहर ने की। मुख्य अतिथि श्यामलाल ठाड़ा थे। विशिष्ट अतिथि रामप्रकाश डीडवानिया थे। संयोजक संदीप लुंडर ने बताया कि आरडी के 101 मेंबर एवं एफडीआर के 19 सदस्यों को मिलाकर कुल 120 सदस्य स्वयं सहायता समूह से जुड़े। नवयुवती अभिकर्ता कोनिका टांक द्वारा 21 आरडी करने पर सराहना की गयी।
मेवाड़ महासभा की वार्षिक कार्य योजना की जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष बालमुकुंद तोलम्बिया ने वरिष्ठ जन सम्मान समारोह, प्रतिभा सम्मान समारोह 2019 में सेवानिवृत्त समाज बंधुओं का सम्मान करने का निश्चय किया गया।
मेवाड़ महासभा के सचिव कृष्ण कुमार बुला ने पत्रिका के निरंतर सदस्यों में बढ़ोतरी पर विस्तृत चर्चा की एवं पत्रिका के नियमित लेखकों, विज्ञापन दाताओं, पत्रिका की सदस्यता में अहम भूमिका का निर्वहन करने वालों को सम्मानित करने का अनुरोध किया।
बैठक के दौरान दिवंगत पुण्यात्माओं नामदेव जी के 17 वें वशंज सोपान दास जी के निधन पर श्रद्धांजली दी गयी। सफल संचालन सह महामंत्री सुशील छापरवाल (आरणी) ने किया।
बैठक में रमेश डीडवानिया, कैलाश पोखरा, श्याम छापरवाल, गोवर्धन छापरवाल, सविता ऊंटवाल, महिला सह महामंत्री शीला लुंडर, युवा संयोजक भूपेन्द्र बुलिया, युवा महामंत्री उमेश लुंडर, युवा कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर नेगी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।