– टाउन हाल में 19 मई को छठां श्रीश्याम संकीर्तन महोत्सव
उदयपुर. श्री श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट की ओर से 19 मई को टाउनहाल परिसर में छठां श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव होगा। इसकी विशेषता यह होगी कि इसमें वृंदावन धाम के प्रभु पाग चित्र एवं विचित्र महाराज भजनों की सुर सरिता बहाएंगे। इनके साथ अलीगढ़ के विमल दीक्षित, कोटा की ट्विंकल शर्मा, जयपुर के निजाम एंड पार्टी के अतिरिक्त मेवाड़ धरा के यशस्वी संत रोहित गोपाल (भैयाजी) भी उपस्थित होंगे।
अध्यक्ष अशोक काबरा ने बताया कि शुक्रवार को बोहरा गणेशजी मंदिर में निमंत्रण देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। ट्रस्ट के श्याम सुंदर गोयल ने बताया कि भव्य दरबार के लिए बंगाल और दिल्ली के कारीगरों से संपर्क साध लिया गया है, जो दरबार और पांडाल को विभिन्न आकृतियां प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त बाबा के अलौकिक शृंगार की भी श्रेष्ठ व्यवस्था की जा रही है। सुनील बंसल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अखंड ज्योति, छप्पन भोग और श्याम रसोई का संचालन होगा। शहरवासियों से कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की गई है।
निमंत्रण देने शनिवार को रवानगी : ट्रस्ट के नरेश गुप्ता ने बताया कि संकीर्तन महोत्सव के लिए निमंत्रण देने के लिए खाटू नगरी के लिए शनिवार को प्रतिनिधिमंडल रवाना होगा। निमंत्रण देने के लिए ट्रस्ट के सदस्यों सहित शहरवासी भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे।