उदयपुर। सुखाडिया विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए भारत की अग्रणी बीपीओ कम्पनी जेनपेक्ट शनिवार को विज्ञान महाविद्यालय में केम्पस इंटरव्यू करेगी।
विज्ञान महाविद्यालय के डीन प्रो. महीप भटनागर और प्लेसमेंट सेल की सदस्य डॉ. कनिका शर्मा ने बताया कि गत वर्ष सितम्बर में एस्पायरिंग माइंड कम्प्नी की ओर से एमसेट परीक्षा का आयोजन किया गया था
इसमे संघटक कालेजों के करीब तीन हजार बच्चों ने भाग लिया था। इसमें से शार्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को जेनपेक्ट की ओर से काम करने का अवसर दिया जा रहा है जो इनके साक्षात्कार के आधार पर तय होगा। अलग-अलग प्रोफाइल के छात्र-छात्राओं को अन्य कम्पनियों के साक्षात्कार का अवसर दिया जाएगा ताकि वे बेहतर रोजगार प्राप्त कर सके। कम्पनी की ओर से इस वर्ष भी एक स्क्रीनिंग टेस्ट 24 से 26 अप्रेल तक यूनिवर्सिटी के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा। इसमें विभिन्न यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भाग ले सकते है। इच्छुक विद्यार्थी www.myamcat.com/mlsu पर निशुल्क पंजीयन करवा सकते है।