उदयपुर। संत ग्रेगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्यनरत कक्षा 5 की छात्रा अम्बर जैन ने साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड सेकंड लेवल में तथा कक्षा 3 की यहावी कानेरिया ने नेशनल साइंस ओलंपियाड सेकंड लेवल में अव्वल प्रदर्शन करते हुए सर्टिफिकेट ऑफ़ जोनल एक्सीलेंस प्राप्त किया है।
इंटरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड सेकंड लेवल में कक्षा 3 में रोहिणी रामचंद्रन , 4 में अक्षत गौतम, 7 में प्रत्युष भट्ट, 9 में दिशिता गर्ग, 10 में अनुष्का राजीव एवं कक्षा 12 में स्वदीप सिंह ने मेरिट सर्टिफिकेट प्राप्त किया। नेशनल साइंस ओलंपियाड सेकंड लेवल कक्षा 3 में हार्दिक माखीजा, समर्थ पुरोहित, 4 में पवित्र कोठारी, 5 में अम्बर जैन ,शौर्य रंजन सिन्हा, अमन गोराच, 7 में दर्शील राठौर, 8 में सुलक्ष बड़ाला, आयुष डांगी ,9 में मनस्वी जोशी, 10 में हेमिश जैन, रित्विक सिंह, हिमांक बोहरा तथा कक्षा 12 में यश जैन ने मेरिट सर्टिफिकेट प्राप्त किया। इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड सेकंड लेवल कक्षा 3 में हार्दिक माखीजा 4 में अक्षत गौतम 5 में अम्बर जैन, शौर्य रंजन सिन्हा, 6 में खुशलता राना, 7 में प्रत्युष भट्ट, 8 में सुलक्ष बडाला, 9 में चंद्रान्शु शर्मा, 10 में ऋत्विक सिंह, दिवित गर्ग, लावण्या अग्रवाल, हिमांक बोहरा व लक्षित श्रीमाली तथा कक्षा 11 में मुस्तफा मुर्तजा कागज़ी ने मेरिट सर्टिफिकेट प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधक फ़ादर जैकब मैथ्यू , प्राचार्या प्रीती माथुर एवं उप –प्राचार्य थॉमस वर्गीस ने सभी मेरिट में आए विद्यार्थियो को उनकी शानदार सफलता पर बधाई दी है। इन परीक्षाओं में मार्ग निर्देशन क्रमशः पंकज गेलड़ा एवं रश्मि त्रिवेदी का रहा।