उदयपुर। दिनकर ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा अशोका पैलेस में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर फैशन शो में कैटवाक किया।
आयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि इस फैशन शो में शहर के 60 महिला-पुरूष माॅडल्स ने शेरवानी, ब्लेज़र, ईवनिंग गाउन, ब्राइडल वस्त्र पहन कर कैटवाॅक किया। उन्होंने बताया कि सभी माॅडल्स ने मुंह पर मास्क पहनने, दूर से बात करनें, सेनिटाईजर का इस्तेमाल करने, हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करने को लेकर जागरूक किया। इस अवसर पर राजेश शर्मा ने कहा कि ठण्डीखान पान वाली वस्तुओं से दूर रहने, बाहर का खाना न खाने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जानें को लेकर भी जागरूक किया गया।