वल्र्ड फाइनेंस द्वारा सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स.2021 के अवसर पर कंपनी को खनन उद्योग में मोस्ट सस्टेनेबल कंपनी के रूप में सम्मानित किया गया है। कंपनी नवाचारों एवं नई हरित तकनीकियों को अपनाकर सीओ 2 उत्सर्जन को कम करनेए जल संरक्षण और जैव विविधता प्रबन्धन के लिए प्रतिबद्ध है
उदयपुर। भारत में जस्ता.सीसा और चांदी की प्रमुख उत्पादक हिंदुस्तान जिंक को वल्र्ड फाइनेंस द्वारा ष्ष्खनन उद्योग 2021 में मोस्ट सस्टेनेबल कंपनी अवार्डष् से पुरस्कृत किया गया है। कंपनी स्मार्टए सुरक्षित और सस्टेनेबल खनन कार्यों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।
हिन्दुस्तान जिंक प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और हरित तकनिकियों को अपनाने का प्रयास करता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इसके पर्यावरणीय फूटप्रिंट साल दर साल कम हो। कंपनी अपने ईएसजी डिसक्लोजरए 2025 के महत्वाकांक्षी सस्टेनेबिलिटी लक्ष्योंए पर्यावरणीय प्रभाव के विश्लेषण और अपने व्यवसाय के प्रति जिम्मेदार दृष्टिकोण, जीएचजी उत्सर्जन में कमी, जल प्रबन्धन, सर्कुलर इकोनोमी, जैव विविधता संरक्षण, जीरो हार्म, स्थानीय समुदायों, विविधता और समानता तथा जिम्मेदार सोर्सिंंग पर सकारात्मक प्रभाव के परिणामस्वरूप ही उपलब्धि मिली है। इसके अतिरिक्तए हिन्द जिंक को प्रसिद्ध वल्र्ड फाइनेंस 2021 समर एडीशन में भी विशेष स्थान दिया गया है।
हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण मिश्रा ने इस उपलब्धि पर कहा कि हिन्दुस्तान जिंक में हमारी कार्य संस्कृति में सस्टेनेबिलिटी एक अभिन्न अंग के रूप में अंतर्निहित है। हम अपने लोगए समुदाय और पर्यावरण के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा करके दीर्घकालिक सतत् विकास को चलाने में विश्वास करते हैं। हम सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलोजी एण्ड डिजिटलीकरण समाधानों से अपने संचालन को मजबूत करने के लिए लगातार निवेश करते रहे हैं ताकि हम एक स्मार्ट और सस्टेनेबल वैश्विक संगठन बने रहे। हमें गर्व है कि हमें दुनिया भर में खनन उद्योग.2021 में मोस्ट सस्टेनेबल कंपनी के रूप में मान्यता मिली है और हम सीओ2 उत्सर्जन कम करनेए जल संरक्षण और जैव विविधता प्रबन्धन के लिए नेतृत्व बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिन्दुस्तान जिंक ने सस्टेनेबल फ्यूचर के लिए काम करने का एक अलग तरीके से अभियान का एक डिजिटल परिवर्तन कार्यक्रम प्रारंभ किया है, जिसका उद्देश्य एक्सप्लोरेशन, नवाचार, सुरक्षा और सस्टेनेबिलिटी के माध्यम से हितधारक मूल्य को बढ़ान, बाजार में नेतृत्व बनाए रखना और ग्राहकों की खुशी बढ़ाना है।
हिन्दुस्तान जिंक जलवायु परिवर्तन को सीमित करनेए इसके विनाशकारी प्रभावों को कम करने और अंततः जीवन बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। सतत् विकास के लिए जैव विविधता की रक्षा करना और बढ़ाना भी हिन्दुस्तान जिंक की प्रतिबद्धता का एक अभिन्न अंग है।
हिन्दुस्तान जिंक की एक यात्रा हैए जो पोषण नेतृत्वए संसाधनों के संरक्षणए स्वास्थ्यए सुरक्षा और भलाई में सुधार पर केंद्रित है। कंपनी का लक्ष्य वह उदाहरण बनना है जिसका पर्यावरण प्रदर्शनए जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए अन्य लोग अनुसरण करें। कंपनी डाॅव जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स द्वारा लगातार तीसरे वर्ष एशिया.प्रशांत क्षेत्र में पहले स्थान पर और धातु एवं खनन क्षेत्र में विश्व स्तर पर सातवें स्थान पर है और 2020 के लिए सीडीपी जलवायु परिवर्तन ए लिस्ट में शामिल होने वाली भारत की पहली कंपनियों में से एक है।
यह पुरस्कार सस्टेनेबिलिटी की दिशा में हिन्दुस्तान जिंक के प्रयास का एक पुख्ता प्रमाण है।