उदयपुर। पेसिफिक में पाँच दिवसीय आॅनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरूआत में संस्थान निदेशक विनोद कुमार सिंह भदौरिया ने सभी नवआगतुंक छात्र छात्राओ का स्वागत नए सत्र मे किया। उन्होने छात्र छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही सभी को होटल इंडस्ट्री के बारे मे अवगत करवाया। उन्होने अपने अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होटल टाªइडेन की एच आर मैनेजर श्रुति कपुर रही। इन्होने भी विद्यार्थियों कोे नए सत्र की बधाई दी साथ ही अपने 9 वर्षो के होटल इंडस्ट्री के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि हाॅस्पिटेलिटी इंडस्ट्री क्या है यहँा पर गु्रर्मिग, अनुशासन, कम्युनिकेशन का क्या महत्व है बताया। उन्होने कहा कि हर विधार्थी को अपने काम के प्रति समर्पित होना होगा जिससे वो ंसफलता प्राप्त कर सके। साथ ही बताया कि कोविड 19 के बाद पुन होटल इंडस्ट्री मे बुम आया है। इसलिए होटल मैनेजमेन्ट कोर्स का चुनाव बहुत ही बेहतर है।
कार्यक्रम मे धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के उप प्रचार्य जेकब जान ने किया। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों का स्वागत भी किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के आचार्य शैलेष मैथ्यू द्वारा किया गया। जिन्होने संस्थान के सभी विभागों और संकाय सदस्यो के बारे मे अवगत कराया।