गृह विज्ञान महाविद्यालय के इवफेस्ट-2012 का समापन
उदयपुर। कभी भूतहा, डरावनी आवाजों वाला हॉरर शो तो कभी चिकनी चमेली का झुमा देने वाला आकर्षक नृत्य… ऐसे ही कुछ रंग बिखरे गृह विज्ञान महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव इवफेस्ट्-2012 में जो बुधवार शाम सुखाडि़या विवि के ऑडिटोरियम में हुआ। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।
अधिष्ठाता डॉ. आरती सांखला ने शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रसार के क्षेत्र में महाविद्यालय की उपलब्धियों को पॉवर पांइट के माध्यम से दर्शाया। अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओ. पी. गिल ने कहा कि यह खुशी की बात है कि बदलती परिस्थितियों में गृह विज्ञान की छात्राए रोजगार प्राप्त करने वाली ना बनकर रोजगार सृजक बन रही है। महाविद्यालय में संचालित अनेक अनुभवात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना करते हुए प्रो० गिल ने ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन व सामाजिक उन्नयन के लिए नई शोध परियोजनाओं की आवश्यककता पर बल दिया। सहायक अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) डॉ. धृति सोलंकी ने छात्राओं की वर्ष पर्यन्त सह शैक्षणिक गतिविधियों बताते हुए विविध क्षेत्रों में छात्राओं की विभिन्न उपलब्धियों का विवरण दिया।
मुख्य आकर्षण ’’हॉरर नृत्य’’ रहा जिससे दर्शक दीर्घा में सनसनी फैल गई। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ’’तांडव नृत्य’’ सराहा गया। एकल नृत्य ’’चिकनी चमेली’’ ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। वन एक्ट प्ले के माध्यम से दहेज जैसी सामाजिक कुरीति की जीवन्त प्रस्तुती दी गई। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रिमिक्स, लोकगीत, पाश्चादत्य एवं लोकनृत्यों ने सांस्कृतिक संध्या को मनोरंजन की ऊँचाईयां प्रदान कर समां बांध दिया।
संचालन डॉली मोगरा, प्राची अविनाश एवं लता सती ने किया। छात्रसंघ अध्यक्ष जूही लोढ़ा ने धन्यवाद दिया। छात्राओं को पारितोषिक वितरण भी किया गया । वर्ष के विशिष्ट पुरस्कार विजेता निम्न छात्राएं रही :
1. हाइएस्ट अटेंडेंस के लिए शील्डि – प्रथम वर्ष
2. डिसीप्लिन के लिए शील्ड- तृतीय वर्ष
3. गेम्स् एवं स्पोर्ट्स के लिए जनरल चैम्पियनशिप – एम.एससी.
4. लिटरेरी एक्टींविटीज के लिए आउटस्टैंडिंग अवार्ड – रितु मेड़तवाल
5. बेस्ट एनएसएस स्टुडेंट – शिखा दशोरा
6. बेस्ट एनसीसी कैडेट – सविता चौधरी
7. बेस्ट हॉस्टलर – कुसुमलता राजोरा
8. गेम्स एवं स्पोर्ट्स में ऑलराउंडर – ममता जाट
9. सुंदरम रोलिंग कप फॉर एथलेटिक्सर – प्रथम वर्ष
10. सुंदरम रोलिंग शील्डल फॉर कल्चरल एक्टी विटीज – तृतीय वर्ष
11. इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड निबंध प्रतियोगिता – प्रणवी गुप्ता प्रथम, मणि मिश्रा द्वितीय, भावना जैन तृतीय
12. भोम कुमारी मेहता अवार्ड – जूही लोढ़ा
बेस्ट आउटस्टैंडिंग स्टुडेंट – सोनल छाबड़ा