उदयपुर। वैशाख मास की कड़ी धूप में जहां लोग पसीने से तरबतर होकर काम करते थे वहीं शुक्रवार को अचानक मौसम में हुए बदलाव ने वैशाख में श्रावण मास का अहसास करा दिया। तापमान में करीब 15 डिग्री की गिरावट आ गई। पता ही नहीं चला कि अभी वैशाख की चिलचिलाती धूप का महीना है या श्रावण मास का।
बिन मौसम बरसात से जहां स्कू ली बच्चों को भीगते हुए घर पहुंचना पड़ा वहीं शादी-ब्याह के सीजन के चलते ग्रामीणों को भी काफी परेशानी हुई। सड़कों पर कीचड़ हो गया। मंडी में कई वाहनचालक फिसल पडे़। हालांकि सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे। दोपहर 12 बजे करीब बूंदाबांदी शुरू हुई जो धीरे-धीरे क्रमश: बरसात में बदल गई। खेतों में गेहूं काटकर ओगे बनाकर रखे थे जो बारिश के कारण भीग भी गए। कुछ किसानों ने तरपाल ढककर अपनी व्यवस्था की। फिर भी गेहूं को थोड़े-बहुत नुकसान की आशंका है।