उदयपुर। जिले में जोरदार भारी बारिश के चलते नदी नालों में उफान आ गया है वहीं कई जगह मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। उधर जिला शिक्षा अधिकारी ने भारी वर्षा के चलते बुधवार को जिले के समस्त निजी और राजकीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
उदयपुर की न सिर्फ सभी झीलें भरकर ओवर फ्लो हो गयी हैं बल्कि कैचमेंट एरिया में जोरदार बारिश से अब भी पानी की आवक जारी है और ओवर फ्लो के चलते आगे भी सभी तालाब भर गए है। मंगलवार को मानसी वाकल बांध भी छलक पड़ा और उसका पानी भी पिछोला में आने लगा है उससे शहर की आयड़ नदी अपने पुरे वेग से बह रही है। गोगुन्दाए अलसीगढ़ मार्ग चट्टानें गिरने से अवरुद्ध बताये गए हैं उधर जिला शिक्षा अधिकारी ने भारी वर्षा के चलते बुधवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने सक्षम अधिकारीयों को देखरेख के निर्देश दिए हैं।