पीएमसीएच में स्पंदन-2022
उदयपुर। शानदार नृत्यों की प्रस्तुति और गायकी के साथ साथ फैशन का धमाल। ये नजारा था पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक फेस्टिवल ‘स्पंदन 2022‘ का। कार्यक्रम में मेडिकल, डेन्टल, नर्सिंग एवं फिजियोथेरेपी काॅलेज के लगभग 500 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया। विधार्थीओ ने रिमिक्स गाने पर डांस की दमदार प्रस्तुति देकर विद्यार्थियों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
पीएमसीएच की चेयरमैन प्रीति अग्रवाल ने बताया कि फैशन शो चयन के लिए केट वाॅक के बाद टेलेंट और आखिरी राउण्ड प्रषन उत्तर का हुआ जिसमें प्रथम स्थान पर मोनिका एवं निखिल तथा दूसरे स्थान पर मीत एवं अनिजा की टीम रही। ग्रुप डांस में प्रतियोगिता में वी-5 ग्रुप ने प्रथम एवं एसएनजी एण्ड गु्रप दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी कडी में सोलो साॅग प्रतियोगिता में अवीश नें प्रथम तो बही रोचक पांचाल द्वितीय स्थान पर रहे तो सोलो डाॅन्स में ह्नदया खत्री प्रथम तो बही सुरज सोनी द्वितीय स्थान पर रहें।
कार्यक्रम में पीएमसीएच के प्रिसिंपल डाॅ.एमएम मंगल, डाॅ. गौरव वधावन, नीरज चपलोत, दीपा साबला, सरोज शर्मा एवं अन्य विभागों के विभागाघ्यक्ष निर्णायक मण्डल की भूमिका में रहे एवं प्रतिभागियो का उत्साह वर्धन किया।