पेसिफिक विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता आज से प्रारम्भ हुई जिसमें फैकल्टी ऑफ कम्प्यूटर साइंस में चैस प्रतियोगिता आयोजित हुई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स बोर्ड चेयरमैन प्रो. हेमन्त कोठारी थे
शतरंज के प्राचीन इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल छात्रों की त्वरित निर्णय क्षमताओं में अभिवृद्धि करते है डायरेक्टर डॉ. दिलेन्द्र हिरण ने कहा कि वर्तमान समय में इन परम्परागत खेलो के प्रति पुनः जुड़ाव की आवश्यकता है, प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान दीपेश कुमार पटेल (FCS) द्वितीय स्थान पर दिव्य प्रताप सिंह (PIT) एवं तृतीय स्थान पर महेन्द्र कुमार (PCPE) छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान शुभी जैन (PCBAS) द्वितीय स्थान पर परमेश्वरी जोधा (FINE ARTS) तृतीय स्थान पर अंजली शर्मा (PCBAS) रही। विजेता छात्र एवं छात्राओं को अनुराग मेहता प्राचार्य (PIBS), डॉ. कपिलेश तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया, प्रतियोगिता में डॉ. नरेश मेनारिया, डॉ. दिव्या शेखावत एवं हिमांशु चपलोत सहित समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे।