उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय अन्तर महाविद्यालय पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन पेसिफिक इंस्टीट्युट ऑफ मैनेजमेंट के ओपन थेटर पर सम्पन्न हुई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एच.जी.गुप्ता, जनरल मैनेजर पेसिफिक विश्वविद्यालय, डॉ. मनीष पोखरना कन्ट्रोरल ऑफ एक्जामिनेशन विश्वविद्यालय व फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट कि डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने खिलाड़ियों को पारितोषिक प्रदान किए। उक्त अवसर पर डॉ. हेमन्त पण्ड्या, डॉ. गगन व रोहित देव दवे आदि विश्वविद्यालय के खेल निर्देशक उपस्थित थे।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के खेल निदेशक चन्द्रेश सोनी के अनुसार पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार रहे।
पुरूष वर्ग – 59 किग्रा – रोबिन सिंघवी, क्रण चौधरी, अंशु रावल, 66 किग्रा – करण जागीर, संजय सिंह, कैलाश पटेल, 74 किग्रा – विक्रमसिंह, आरीफ फारूक, अरविन्द सिंह, 83 किग्रा – तनय शर्मा, गुमानसिंह, 93 किग्रा – विशाल भोई, विवेक शर्मा, 105 किग्रा – मानवेन्द्रसिंह, शेलेन्द्र 120 किग्रा – अजयसिंह 120$ मयंक बोहरा ने अपने अपने भार वजन में स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त किया। महिला वर्ग 47 किग्रा – पूजा, 52 किग्रा निर्मला, शुगना 57 किग्रा – वन्दना 63 किग्रा – भावना, 69 किग्रा – राधिका, 76 किग्रा – कुमारी निकिता, 84 किग्रा – मोनिका ने अपने अपने भार वर्ग में स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त किए। उक्त प्रतियोगिता के आधार पर विश्वविद्यालय टीम का चयन किया जाएगा जो आगामी अखिल भारतीय विश्व विद्यालय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भार लेंगे।