उदयपुर। खेरवाड़ा में अधिवक्ता की कथित हत्या के विरोध में शनिवार सुबह उदयपुर में भी अधिवक्ताओं ने पहले कलक्ट्रेट पर और फिर जिला कलक्टर निवास पर विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ता गार्ड्स को दरकिनार कर जबरन जिला कलक्टर निवास में घुस गए।
उल्लेखनीय है कि गत 19 अप्रेल को खेरवाड़ा में अधिवक्ता अर्जुन परमार की कथित रूप से हत्या कर दी गई थी। उसकी पत्नी अभी एम. बी. हॉस्पिटल में भर्ती है। सुबह कोर्ट के बाहर मानव शृंखला बनाकर बार एसोसिएशन के नेतृत्वव में अधिवक्ता जिला कलक्टर निवास पहुंचे। बार अध्यक्ष भरत जोशी ने बताया कि जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई।