50 लाख रुपयों के सहयोग से उत्कृष्ट व्यवस्थाएं दे रहे
स्टेट चीफ कमीश्नर निरंजन आर्य ने कलक्टर मीणा के सहयोग की तारीफ की
उदयपुर। भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में 4 से 10 जनवरी तक रोहट पाली में आयोजित होने वाली 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में जिले की तरफ से उत्कृष्ट व्यवस्थाएं देने के कारण जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। कलक्टर मीणा इस जंबूरी में 50 लाख के आर्थिक सहयोग एवं भौतिक व्यवस्थाओं में सहयोग दे रहे हैं। शनिवार को कलक्टर मीणा रोहट पहुंचे और जिले की तरफ से की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान जंबूरी स्थल पर राज्य स्तरीय जंबूरी तैयारी शिविर व बैठक के दौरान स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने व्यवस्थाओं की जानकारी ली तो जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि इस राष्ट्रीय जंबूरी में जिला प्रशासन उदयपुर के माध्यम से जिले से सहभागिता कर रहे 450 स्काउट गाइड एवं उनके प्रभारियों के लिए 2 फ़ैज़ में उदयपुर से रोहट एवं वापसी के लिए निशुल्क बसों, ट्रकों से परिवहन व्यवस्था के बारे में बताया। इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के स्काउट गाइड जो कि प्रतिभाशाली हैं लेकिन वित्तीय कमी के कारण जंबूरी में नहीं जा पा रहे थे, उन्हें वित्तीय सहयोग प्रदान करने की घोषणा करते हुए जंबूरी में शिरकत करने का मौका दे रहे हैं । आर्य ने इस सहयोग के लिए मीणा की सराहना की।
इस दौरान कलेक्टर ने आगंतुकों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाने, नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, वन एवं पशुपालन विभाग की भी टीम तैयार रखने, डिवीजन लेवल के सभी अधिकारियों को आगामी दो दिन के लिए जम्बूरी की कार्य व्यवस्था के लिए नियुक्त करने, ड्रोन सिक्युरिटी सुनिश्चित करने, बालिकाओं के लिए सेनेटरी नेपकिन और उनके निस्तारण की व्यवस्था रखने, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से जम्बूरी का व्यापक प्रचार प्रसार करने की बात कही।
जम्बूरी में सभी बच्चों को निशुल्क दूध की व्यवस्था उदयपुर कलेक्टर कराएंगे:
बैठक में राज्य मुख्य आयुक्त आर्य ने जम्बूरी स्थल पर सभी बच्चों को दूध निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए डेयरी प्रबंधन से चर्चा की। इस बीच उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा से निःशुल्क दूध के लिए सीएसआर से डेयरी को बजट उपलब्ध कराने की बात कही तो कलक्टर मीणा ने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि जंबूरी में राज्य स्तरीय गाइड गेट के निर्माण एवं जंबूरी में सहभागिता करने वाले भारतवर्ष के 35000 स्काउट गाइड के साथ ही अन्य राष्ट्रों से सहभागिता करने वाले स्काउट गाइड एवं संपूर्ण जंबूरी परिवार के लिए प्रतिदिन संपूर्ण जंबूरी अवधि में दूध की व्यवस्था की जाएगी। इस पर आयोजन व्यवसाय संबंधी अमूल्य सहयोग के लिए निरंजन आर्य ने कलक्टर मीणा की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए प्रदेश के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी इससे सीख लेने और जंबूरी में सभी प्रकार से सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।
66 वर्षों बाद मिल रही राजस्थान को मेजबानी :
प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के बिंदु संख्या 44 के अनुसार 66 वर्षों बाद राजस्थान को 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड के आयोजन व्यवस्थाओं एवं मेजबानी का सौभाग्य मिल रहा है।
कलक्टर का अभिनंदन :
रोहट में पहुंचकर कलक्टर मीणा ने व्यवस्थाएं जांची और संभागियों से मुलाकात की। इस दौरान
स्काउट सीओ सुरेन्द्र पांडे व गाइड सीओ विजय लक्ष्मी वर्मा ने स्काउट गाइड परिवार की तरफ से जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा का जंबूरी मैदान पर मेवाड़ी परंपरा के अनुसार इकलाई,स्कार्फ और मेवाड़ी पाग पहनाकर अभिनंदन किया।