16 महिलाओं को मिला विभिन्न केटेगरी में सम्मान, कुल 51 महिलाओं को मिलें प्रशस्ति पत्र
उदयपुर। उदयपुर वूमन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज(यूडब्ल्यूसीसीआई) द्वारा 12 मार्च रविवार को सौ फीट रोड़ स्थित हावर्ड जॉनसन होटल में प्रथम महिला प्रतिभा पुरूस्कार 2023 सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 16 केटेगरी में उन 16 महिलाओं को महिला प्रतिभा पुरूस्कार से सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने जीवन में अपने कार्यो से शहर हीं नहीं वरन् देश-विदेश में देश का नाम रोशन किया है। समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में एमएसएमई की कार्यकारी सदस्य अंजू सिंह, रेनू कटारिया, डॉली आर. तलदार, विशिष्ठ अतिथि के रूप में जेडी माहेश्वरी, सीपी शर्मा, रवि बर्मन मौजूद थे।
चेम्बर की अध्यक्ष डॉ. नीता मेहता ने बताया कि चेम्बर के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया और उद्यमियों की दुनिया के आकाश में अपने व्यवसाय को चमकाने के लिए कुछ मील के पत्थर हासिल किए। हमनें ऐसी प्रतिष्ठित महिलाओं को पुरूस्कृत किया जिन्होंने मुश्किल समय में कांच की छत को तोड़ने जैसा कार्य किया है। कार्यक्रम में सेकण्ड राउण्ड में भाग लेने वाली सभी 51 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजिका डॉ.चित्रा लढ्ढा ने बताया कि शहर में पहली बार आयोजित हुए इस प्रकार के आयोजन में प्रतिभावान एवं उद्योगपति महिलाओं को 16 प्रकार की केटेगरी होटल एण्ड हॉस्पिटेलिटी ट्रवेल एण्ड ट्रांसपोर्टेशन केटेगरी में नवनीत कौर छाबड़ा,इवेन्ट्स में खुशबू सुराणा, माइनिंग एण्ड मिनरल्स क्षेत्र में ममता जैन,,फर्नीचर, फिक्चर्स एण्ड होम डेकोर क्षेत्र में प्रीति रांका,केमिकल एण्ड मटेरियल क्षेत्र में कीर्ति लता जैन,ज्वैलरी क्षेत्र में मंजू बोर्दिया, लाइफ स्टाईल एण्ड,सीविल दीप्ति गन्ना, आर्किटेक्ट एण्ड इंटीरियर्स सौम्या लूथरा,फैशन डिजाईनिंग अंजली सिंह, एग्रो एण्ड फूड प्रोसेसिंग पूनम गुप्ता, एज्यूकेशन एण्ड एकेडमिक क्षेत्र में सुरभि खत्री, नॉन-प्रोफिट ओर्गेनाईजेशन कमली ,वेलनेस हेल्थ केयर एण्ड मेडिकल क्षेत्र में तबस्सुम जरमनवाला, फाईनेन्शियल एण्ड लीगल एडवाईज़री एण्ड एचआर सर्विस क्षेत्र में पल्लवी नाहर,सीविल क्षेत्र में केतकी मुन्दड़ा,ओटोमोबाईल क्षेत्र में दर्शना सिंघवी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार उदयपुर की महिलाओं की उपलब्धियों का प्रमाण है जिन्होंने नेतृत्व की अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाया है और अन्य महिलाओं के लिए उनके नक्शे कदम पर चलने और भविष्य की नेता बनने का मार्ग प्रशस्त किया है। ऐसे पुरस्कारों का हमारा मकसद प्रतिभा को पहचानना और अन्य महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देना है। आज चेम्बर इन महिलाओं को पुरूस्कृत कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
प्रारम्भ में मनीषा नेगी एवं टीम ने रामायण पर आधारित राम-राम जय राजा राम, राम-राम जय सीता राम की भरत नाट्यम नृत्य की प्रस्तुति दी।
समारोह का अंजू सिंह ने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से हर क्षेत्र में महिलायें आगे आ रही है उसको देख कर लगता है कि भारत का विश्व में वर्चस्व और बढ़ेगा। उद्योगों मे ंजिस प्रकार से महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है,उसी प्रकार उद्योगों में ग्रोथ भी देखने को मिल रही है। रेनू कटारिया ने कहा कि आने वाला समय महिलाओं का होगा क्योंकि महिलायें अब और अधिक अपनी प्रतिभाओं को निखारती जा रही है। डॉली आर.तलदार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर हेमेन्द्र मेहता,ंसजय कटरिया,वैभवसिंह राठौड़,बलराज पारीख,सिद्धार्थ लढ्ढा, सीए शानू लोढ़ा,डॉ. रीना राठौड़,राजश्री गांधी,मंजू माली नित्त्यवामा कृष्णा,हरेकृष्णा के प्रभु,सौरभ सिकवाल,निधि वाजपेयी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कर्तव्य शुक्ला एवं अंशुल मोगरा इस समारोह के निर्णायक थे।