उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को उदयपुर दौरे पर रहकर झाड़ोल व कोटड़ा क्षेत्र तथा उदयपुर शहर में आयोजित महंगाई रहत कैंप का अवलोकन करेंगे।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अपराहन 3.30 बजे कोटडा के घाटा गांव पहुंचेंगे। वे वहां महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करेंगे। वहां से 4..45 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर शाम 5 बजे झाडोल पहुंचेंगे तथा वहां महंगाई राहत कैंप का अवलोकन करेंगे। तत्पश्चात वे शाम 6.15 बजे झाड़ोल से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 6.30 बजे उदयपुर के रेलवे ट्रेनिंग राउंड पहुंचेंगे और 6.45 बजे नगर निगम के सुखाडिया रंगमंच में महंगाई रहत कैंप का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत रात्रि विश्राम उदयपुर में ही करेंगे।
तैयारियों का जायजा
मुख्यमंत्री की उदयपुर यात्रा के मद्देनजर आवश्यक तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा कोटड़ा के घाटा गाँव व झाड़ोल पहुंचे। कलक्टर ने शिविर स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की और सम्पूर्ण यात्रा के दौरान विभिन्न दायित्व सौंपते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।