उदयपुर। कृषि में महिलाओं की भागीदारी द्वारा आर्थिक उन्नयन कैसे किया जाये इस विषय को लेकर पेसिफिक विश्वविद्यालय एवम् ;आईसीआईसीआई ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर में एक दिवसीय क्रैश प्रोग्राम आयोजित किया गया।
कडिया.गोगुन्दा ग्राम की 30 से अधिक कृषक महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अंतर्गत मोटे अनाजो की उपयोगिता, उत्पादन, खेती, प्रसंस्करण, सब्जी-फल उत्पादन, नर्सरी प्रबंधन एवं औषधिय पोधों के बारे में जानकारी दी गई। पेसिफिक कृषि महाविद्यालय के फार्म पर लगी खरीफ की विभिन्न फसलों के बारे में भी महिलाओं को प्रायोगिक जानकारी देकर लाभान्वित किया गया। कार्यशाला में महिला सशक्तिकरण, बीज, पशुपालन, मृदा जांच का महत्त्व आदि के महत्व के बारे में बताया गया। जिज्ञासु महिलाओं द्वारा उपरोक्त विभिन्न विषयों पर पूछे प्रश्नों का उत्तर देकर प्रो. एसआर मालू, भीमाराम पटेल, डॉ. जीएल शर्मा, रमेश पारीक एवं पुष्कर डांगी ने उनकी समस्याओं का समाधान किया। अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 में पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा अब तक 500 से अधिक उदयपुर संभाग की महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका हैं।