पेसिफिक अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के पेसिफिक होटल प्रबंधन महाविद्यालय में क्विज का आयोजन रखा गया।
महाविद्यालय निदेशक विनोद कुमार सिंह भदौरिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राओं का रुझान अन्य स्वस्थ्य प्रतियोगिताओं की तरफ भी रखना और उनके ज्ञान को बढ़ावा देना है। क्विज के संचालक डॉक्टर मोहम्मद आबिद रहे। उन्होंने ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी के माध्यम से इस प्रतियोगिता का संचालन किया साथ ही दो चरणों में भारत से संबंधित प्रश्न उत्तर छात्र – छात्रों से पूछे गए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर साहिल, f}तीय स्थान पर राजू भंडारी, तृतीय स्थान पर हर्ष मेहरा और सांत्वना पुरस्कार विष्णू सिंह को महाविद्यालय निदेशक श्री विनोद कुमार सिंह भदौरिया व समस्त संकाय सदस्य द्वारा प्रदान किए गए। संचालन संकाय सदस्य डॉ मेहंदी शर्मा द्वारा किया गया।